Site icon News India Update

मथुरा दलित की जमीन पर कॉलोनाइजर ने किया जबरदस्ती कब्जा, अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक पीड़ित को नहीं मिला न्याय| NIU

मथुरा दलित की जमीन पर कॉलोनाइजर ने किया जबरदस्ती कब्जा, अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक पीड़ित को नहीं मिला न्याय| NIU


संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा

मथुरा :जनपद में भू- माफिया जमीनों पर अवैध कब्जा जमाए रखे हुए हैं, सरकार के सख्त रवैया के चलते ठेंगा दिखा रहे हैं। सरकार की मंशा है जनपद में अवैध कब्जे सभी मुक्त किए जाएं|

मिली जानकारी के अनुसार लख्खो पुत्र राम सिंह निवासी रोसू गढी तहसील सदर एवं ब्लॉक फरह का रहने वाला है। लख्खो ने बताया हमारे गांव के मौजा में गाटा संख्या 281/7 रकबा 0.655 हेक्टेयर मेरी जमीन है जो सरकार द्वारा मुझे पट्टे पर मिली है। हमारे गांव के पास सन 2016 में पूर्व सरकार के समय हाईवे के पास वीडी अग्रवाल ने ब्रजभूमि टाउनशिप के नाम से एक कॉलोनी विकसित की थी उसी समय के दौरान बड़ी चालाकी के साथ मेरी जमीन गाटा संख्या 281 / 7 को भी जबरदस्ती कब्जा कर लिया मुझे थाने में बंद करा दिया। मैं जब छूट कर आया तो मैंने अपनी जमीन जोतने की कोशिश की मुझे मारपीट कर भगा दिया और मेरी जमीन को गांव की ग्राम समाज जमीन में जोड़ दिया। मैंने 2016 से आज तक अधिकारियों की ऑफिसों के चक्कर काट रहा हूं लेकिन कोई न्याय नहीं मिला।
मैंने बड़ी विश्वास के साथ 24 जून को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गया तो मुख्यमंत्री ने पूर्ण आश्वासन देकर भेजा आपका 15 दिन में जमीन का निस्तारण करा देंगे। मेरी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय से एसएसपी मथुरा से होकर थाना फरह पहुंची, दरोगा किशोर गौतम ने जांच कर लीपापोती करते हुए विपक्षी पार्टी बी डी अग्रवाल को राहत देते हुए राजस्व का रोना रोते हुए शिकायत का निस्तारण कर दिया।

पीड़ित ने अपनी जमीन पर बैंक लोन भी ले रखा है जो यह दर्शाता है यह जमीन पीड़ित की है खाता खतौनी पर भी पीड़ित का नाम स्पष्ट शब्दों में निकलता है।

Exit mobile version