
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में खेली गई 50वीं जैकी मैमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत इक्कीसवाँ दिन ऐतिहासिक व रोमांचकारी फाइनल मैच खेला गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी व मसूरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ गीता खन्ना, विशिष्ट अतिथि जतिन सिंह बिष्ट (पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी), हरप्रीत बेदी (पूर्व पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी), प्रकाश डंगवाल (आई जी आईटीबीपी मसूरी) व मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता रहे।

ऐतिहासिक मैच में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी (ए) ने मसूरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही उत्कृष्ट रहा। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, पहले हॉफ में दोनों टीमों का स्कोर शून्य था परंतु दूसरे हॉफ में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी (ए) के सत्या ध्वज कार्की ने 68वें मिनट में विजयी गोल दागकर इतिहास रच दिया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। गोल्डन बूट का खिताब सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी (ए) के सत्या ध्वज कार्की को मिला।
मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि आज के तनावपूर्ण वातावरण में स्वयं को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए खेलों का बहुत महत्व है। प्रतियोगिता में एक की जीत व एक की हार होती ही है, परंतु खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए और सभी खिलाडियों में वह भाव होना चाहिए।