Site icon News India Update

कैंची धाम मेले को लेकर जिला प्रशासन व मंदिर प्रबंधन की तैयारी जोरों पर | NIU

कैंची धाम मेले को लेकर जिला प्रशासन व मंदिर प्रबंधन की तैयारी जोरों पर | NIU

हल्द्वानी, सचिन गुप्ता ✍️ NIU | उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/06/VID-20230608-WA0009.mp4

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि बाबा नीम करोली महाराज के कैंची धाम मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु आने की उम्मीद है ऐसे में वहां पर पार्किंग के साथ-साथ यातायात की व्यवस्था दुरुस्त करने की सभी तैयारियां चल रही है। साथ ही कैंची धाम के लिए भविष्य में कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही है लेकिन 15 जून को लगने वाला मेला जिला प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती है। प्राथमिकता के आधार पर वहां पर अतिरिक्त पार्किंग के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी।

Exit mobile version