![बारिश ने मचाई तबाही, मोटर पुल बहे, घरों को हुआ नुकसान। NIU बारिश ने मचाई तबाही, मोटर पुल बहे, घरों को हुआ नुकसान। NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230814_123303-1024x560.jpg)
संवाददाता- गिरीश चन्दोला/ थराली
रविवार रात तकरीबन 10 बजे सोल क्षेत्र में बादल फटने से प्राणमती नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से थराली गाँव मे काफी ज्यादा नुकसान देखने को मिला है, वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोल क्षेत्र में बादल फटने की सूचना पहले ही टेलिफोन के माध्यम से थराली के ग्रामीणों को मिल गई थी, जिससे उन्होंने अपने आवासीय मकानों को छोड़कर चले गए थे वहीं इनके मकानों पर मलवा भर गया है, मकान क्षतिग्रस्त हो गई है, मवेशियों बह गई हैं।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230814_123915-1024x569.jpg)
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नदी का खौफनाक मंजर इससे पहले कभी नहीं देखा, ग्रामीणों की कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है, आंखों में आंसू और अपने मकानों के अंदर मलवा देख ग्रामीण अपने आंसू नहीं रोक पाये।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230814_123846-1024x556.jpg)
थराली गाँव को जोड़ने वाला मोटरपुल प्राणमती नदी के तेज बहाव में बह गया जिससे थराली और सूना गाँव का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है वहीं थराली गाँव मे प्रेम बुटोला और गिरिजा देवी के आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230814_123250-1024x574.jpg)
प्राणमती नदी के सैलाब में एक आल्टो कार बह गई वहीं मलबे की चपेट में एक अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गया देर रात पुलिस ने प्राणमती नदी और पिंडर नदी के किनारे रह रहे परिवारों को अलर्ट करने के साथ ही घटनास्थल का मुवायना कर सभी से अलर्ट रहने की अपील भी की है वहीं रतगाँव को जोड़ने वाला मोटरपुल भी प्राणमती नदी के तेज बहाव में बह गया और थराली डूंगरी मोटरमार्ग कई जगहों मे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।