Site icon News India Update

पोस्टमार्टम रिर्पोट में मौत का कारण फांसी लगना, प्रेमप्रसंग बना आत्महत्या का कारण । NIU

पोस्टमार्टम रिर्पोट में मौत का कारण फांसी लगना, प्रेमप्रसंग बना आत्महत्या का कारण । NIU

जॉलीग्रान्ट क्षेत्र में युवती द्वारा आत्महत्या करने की घटना में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया अभियोग।

मृतक युवती के शव का 03 डाक्टरों के पैनल से कराया गया पोस्टमार्टम।

पोस्टमार्टम रिर्पोट में डाक्टरों द्वारा मृत्यू का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया ।

कोतवाली डोईवाला

जौलीग्रान्ट क्षेत्र के होटल पैराडाइज इन में युवती द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या की घटना में पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करते हुए मृतक युवती के शव का तीन डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डाक्टरों द्वारा मृत्यू का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक युवती की माता जी द्वारा दिनांक: 08-02-2025 को थाना डोईवाला पर अपनी पुत्री उम्र 20 वर्ष को प्रशांत पटेल नाम के एक व्यक्ति द्वारा झूठे प्रेम प्रंसग में फंसाकर उसे विवाह का झांसा देकर उसका शाररिक व मानसिक शोषण करते हुए उसे प्रताडित करने तथा वादिनी की पुत्री द्वारा उक्त प्रताडना से परेशाने होकर आत्महत्या करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। वादिनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 30/20245 धारा- 108 बीएनएस बनाम प्रशांत पटेल पंजीकृत किया गया। जिसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।

Exit mobile version