Site icon News India Update

इस 11वर्ष के बेटी का मृत्यु उपरांत हुआ नेत्रदान, दधीचि देहदान समिति देहरादून ने जताया आभार । NIU

इस 11वर्ष के बेटी का मृत्यु उपरांत हुआ नेत्रदान, दधीचि देहदान समिति देहरादून ने जताया आभार । NIU

देहरादून NIU ब्यूरो ✍️
दीपेश चन्द्र प्रसाद जी ने अपनी नन्ही सी बेटी(मात्र 11 वर्ष) का नेत्रदान करवाकर समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया हैं| दिनांक 21 जून 2023, को अपनी बेटी अभिप्रेरिता प्रसाद उम्र 11 वर्ष निवासी शिवालिक नगर, हरिद्वार का निधन हो गया था, पिता दीपेश चन्द्र प्रसाद ने दधीचि देहदान समिति के कार्य से प्रेरित होकर अपनी बेटी की आँखें दान करवाने की इच्छा हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र चांदना से जाहिर की।
समिति के अध्यक्ष ने निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट, ऋषिकेश को सूचित किया। संस्थान की टीम (डॉ. हिमानी व श्री सोहन सिंह) ने जाकर कॉर्निया प्राप्त किये।
इस नेत्रदान के जरिये दो लोग इस सुन्दर संसार को देख पाएंगे, निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट प्रशासन ने परिवार की नेत्रदान सेवा भावना की प्रशंसा की और इस नेक कार्य से समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
अतः जो दानी अपने नेत्रदान का संकल्प करना चाहते हैं, “दधीची देहदान समिति हरिद्वार” से निम्न नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।

9410326582, 9411111675
9319247634, 9720004953

Exit mobile version