Site icon News India Update

वार्ड 37 वसंत विहार से इस BJP नेता ने भरी हुंकार, पार्षद पद के लिए ठोकी दावेदारी । NIU

वार्ड 37 वसंत विहार से इस BJP नेता ने भरी हुंकार, पार्षद पद के लिए ठोकी दावेदारी । NIU

दीप मैठाणी, संपादक NIU

निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई हैं मेयर पद से लेकर पार्षद पदों पर दावेदारी के लिए एक से बढ़कर एक नाम सामने आ रहें है, इसी क्रम में कैंट विधानसभा के वार्ड 37 वसंत विहार भाजपा नेता संतोष कोठियाल ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है उन्होंने अपना आवेदन पत्र विधायक सविता कपूर को सौंपते हुए अपनी दावेदारी सुनिश्चित की, साथ ही कोठियाल द्वारा अपने समर्थन में अपील भी की गई जिसमें लिखा गया है कि 👇

मेरे सभी वरिष्ठ जनों को सादर प्रणाम

आशा है आप कुशल से होंगे और ज़्यादातर तो पार्टी अभियान के तहत चुनाव लड़ाने की तैयारी में ही लगे होंगे

आपके स्नेह और शुभकामनाओं से इस बार अपने वार्ड 37 वसंत विहार से पार्षद पद हेतु दावेदारी करते हुए पार्टी के  एक समर्पित कार्यकर्ता का भी चुनाव लड़ने का मन है।

एक कार्यकर्ता की आप सभी से अपील :

मैं आपकी तरह एक सामान्य कार्यकर्ता हूँ इस बार नगर निगम चुनाव में आपके प्रतिनिध्व के रूप में अपने संगठन भाजपा में देहरादून नगर निगम चुनाव में वार्ड 37 वसंत विहार से पार्षद पद की दावेदारी की है
मेरी आशा है आप मेरे संघर्ष और संगठन को समर्पण को भली भाती जानते है ये मेरा संघर्ष हमेशा कार्यकर्ता के हक के अधिकार के लिए रहा है और रहेगा ।

आप सभी बहुत अनुभवी और श्रेष्ठ है आपकी राय एक कार्यकर्ता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

इसी हेतु पार्टी संगठन द्वारा हमेशा की तरह रायशुमारी कराने की प्रक्रिया आज से शुरू की है जो आज से 3 दिन निरंतर बीजेपी महा नगर कार्यालय और वार्ड सर्वे पर चलने वाली है।

आपसे आग्रह है कि कृपया आपके द्वारा दी जाने वाली रायशुमारी में मुझे अपना स्नेह जरूर दें।

मेरे परिवार और मैंने पिछले तीन दशकों से निरंतर पार्टी के विभीन्न पदो पर रहकर निस्वार्थ कार्य किया है ये आप सभी जानते हैं।

आपका सहयोग मिलेगा तो सबके साथ मिलकर पार्टी के लिए अच्छा काम करते हुए एक मिसाल कायम करेंगे।

कृपया इस बार मुझे अपना आशीर्वाद अवश्य दें
सादर  🙏

आपका अपना
सन्तोष कोठियाल भाजपा

Exit mobile version