Site icon News India Update

अब इस सांसद ने की बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग, कहा बजरंग दल भगवान हनुमान के नाम पर कर रहा है गुंडागर्दी, यह बिल्कुल गलत है। | NIU

अब इस सांसद ने की बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग, कहा बजरंग दल भगवान हनुमान के नाम पर कर रहा है गुंडागर्दी, यह बिल्कुल गलत है। | NIU

पटना, 4 मई ✍️(NIU) बिहार के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। नालंदा से लोकसभा सांसद कुमार ने कहा, मेरा दृढ़ विश्वास है कि अगर बजरंग दल जैसा कोई संगठन अच्छा काम करेगा तो हम उसकी सराहना करेंगे, लेकिन अगर इस संगठन के लोग गलत कामों में शामिल होते हैं तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि अगर राज्य सरकार बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी तो वह खुद ऐसा करेंगे।

कुमार ने इस साल रामनवमी के दौरान नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हुई हिंसा के मद्देनजर यह टिप्पणी की।

कुमार ने कहा, मैं एक हिंदू हूं और जब भी मैं किसी हनुमान मंदिर के सामने से गुजरता हूं तो मेरा सिर स्वत: ही हमारे भगवान बजरंग बली के सामने झुक जाता है। उन्होंने (भगवान हनुमान) लोगों को बिहारशरीफ में इकट्ठा होने और गुंडागर्दी तथा सांप्रदायिक दंगे करने के लिए नहीं कहा है। बजरंग दल भगवान हनुमान के नाम पर ऐसा कर रहा है, यह बिल्कुल गलत है।

उन्होंने कहा, मैंने नालंदा जिलाधिकारी को सुझाव दिया था कि रामनवमी के जुलूस में शामिल होने वाले लोगों की संख्या तय करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लोग पटना और अन्य जिलों से आए और बड़ी संख्या में बिहारशरीफ में इकट्ठा हुए। वे भगवान राम के नाम पर वहां पहुंचे और एक सुनियोजित साजिश का शिकार हो गए। इसलिए, मैंने मांग की है कि राज्य सरकार बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाए। अगर वह ऐसा नहीं करेगी, तो मैं उस पर प्रतिबंध लगा दूंगा।

Exit mobile version