मसूरी ✍️ NIU उत्तराखंड जल संस्थान मसूरी को कार्यालय के भी दर-दर भटकना पड़ रहा है पिछले 3 साल टाउन हॉल को बने हुए हो गए परंतु बावजूद इसके अभी तक जल संस्थान को कार्यालय उपलब्ध नहीं हो पाया है जिसके लिए मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है 👇जिसमें लिखा गया है कि…..
मा.मुख्यमंत्री जी, उत्तराखंड सरकार द्वारा उप-जिलाधिकारी, मसूरी महोदय, आपको अवगत कराना है कि मसूरी में कई दशकों से जल संस्थान का कार्यालय नगर पालिका के मसूरी टाउन हॉल में स्थित था। जब टाउन हॉल के नवीनीकरण और नवनिर्माण का प्रस्ताव 2005 में नगर पालिका पारिषद और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से लाया गया तो टाउन हॉल में स्तिथ इस जल संस्थान के कार्यालय को अस्थायी तौर से 2007 में स्थानांतरण करने की बात की गयी और टाउन हॉल का कार्य शुरू होते ही इस कार्यालय को एक निजी स्थान पर किराये पर लेकर स्थानांतरण कर दिया गया।
टाउन हॉल को बने 3 वर्ष से अधिक हो गये पर अभी तक उत्तराखंड जल संस्थान को वहाँ पर कार्यालय की जगह आवंटित नहीं की गई। उत्तराखंड जल संस्थान, मसूरी तथा कर्मचारियों का यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि सरकारी विभाग होनें पर भी आज कोई सुनवाई नहीं है। हाल ही में कोर्ट के आदेश अनुसार 4 सितंबर 2023 तक उत्तराखंड जल संस्थान को अपना हाल में किराये का भवन भी खाली करना है, कई जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद भी जल संस्थान की किसी ने सुध नहीं ली। इस तर्ज पर कार्यालय हटाया गया था कि टाउनहॉल के नवनिर्माण के साथ उत्तराखंड जल संस्थान कार्यालय को स्थापित किया जायेगा। मसूरी शाखा के अधिकारी व कर्मचारी संगठन द्वारा प्रयास किया गया। मुख्यमंत्री धामी को भी टाउनहॉल के कार्यक्रम में ज्ञापन सौंपा गया, किंतु कोई सफलता नहीं मिली।
यह सोचनीय है कि विभागीय कार्यों के लिए दूरस्थ स्थान भिलाडू अथवा अन्य कहीं स्थान पर कार्यालय पर जाना सुलभ होगा, अथवा कष्टदायी? कर्मचारी व अधिकारी को तो अपना कार्य निष्ठापूर्वक संपादित करना है और करेंगे पर अब मसूरी के नागरिकों को कोई कष्ट ना हो इसका निर्णय आपके द्वारा हो सकता है। आपसे निवेदन है कि उत्तराखंड जल संस्थान मसूरी के कार्यालय को अपने आदेश अनुसार आप कोई सुविधाजनक जगह पर स्थानांतरण करने के निर्देश दें, ये स्थान टाउन हॉल पर निचले तल पर हो सकता है या नगर पालिका में किसी एक जगह पर या निकटतम सरकारी अथवा नगर पालिका भवन में या फिर अनुपयोगी साबित हो रही किनक्रैग पार्किंग में भी ये कार्यालय स्थापित हो सकता है। आपको अवगत कराना चाहते हैं कि अगर मसूरी की जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो हम सब मसूरी के नागरिक मिलकर एक जनांदोलन करेंगे।
कृपया करके उक्त समस्या पर अपना निर्णय जल्द से जल्द लेने का कष्ट करें।
आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन
रजत अग्रवाल, जगजीत कुक्रेजा, नागेन्द्र उनियाल, सलीम अहमद ।