रिपोर्ट : मनमोहन भट्ट✍️ उत्तरकाशी, NIU।
आपदा प्रबंधन एवं राजकीय कार्यों के त्वरित सम्पादन को लेकर पटवारियों को शासन स्तर से मोटर साईकिल वितरित की गई। शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने जनपद की सभी तहसीलों के पटवारियों को आवंटित मोटर साईकिल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तहसील भटवाड़ी को 3 मोटर साइकिल, डुंडा को 3, चिन्यालीसौड़ को 3 एवं बड़कोट को 4, पुरोला को 3, मोरी को 3 और जोशियाड़ा, धौंतत्री को एक- एक कुल 21 मोटरसाइकिल को रवाना किया गया।