रिपोर्ट : ✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी NIU उत्तरकाशी जनपद के मोरी प्रखंड के नूरानू गॉव में आग लगने से तीन मकान जलने की सूचना हैं जिसमे 1. दूरबी सिंह पुत्र प्रबल सिंह 2. राजेश पुत्र दूरबी सिंह 3. गणेश पुत्र दूरबी सिंह के मकान पर आग लगी है ।आग विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगनी बताई जा रही हैं।
आग लगने से कोई जनहानि नही होने की सूचना बताई जा रही है। राजस्व टीम मौके पर मौजूद है।