संवाददाता- मनमोहन भट्ट
उत्तरकाशी मंगलवार को भारी बारिश व भूस्खलन से प्रभावित 4 भवन स्वामियों को प्रशासन द्वारा फौरी राहत के रूप में राहत सामग्री प्रदान की गई है। साथ ही P20 भरकर आपदा सुरक्षा हेतु रिपोर्ट भेज दी गई है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर विजय बडोनी ने बताया कि भारी बारिश के चलते नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 बड़ेंथी में प्रमोद कुमार ,जयराज , दिल्लू ,अखिलेश के भवन व आंगन क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिन्हें फौरी राहत के रूप में जिला प्रशासन की ओर से पटवारी बडेथी शिव प्रसाद बिजलवान ने टेंट हेतु तिरपाल आदि उपलब्ध करवाए हैं।
तहसीलदार रमेश सिंह चौहान ने बताया कि नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के वार्ड 1 में आपदा से 4 लोगों के भवनों को आंशिक क्षति पहुंची है जिन्हें प्रशासन के द्वारा मदद की गई है बाकी 6 वार्डों में आपदा से हुए नुकसान का सर्वे किया जा रहा है। भाजपा मंडल महामंत्री मनीष कुकरेती ने कहा कि नुकसान का जायजा लेने के लिए टेक्निकल टीम को फील्ड में भेजना चाहिए। नुकसान का आंकलन केवल सिविल इंजीनियर ही सही ढंग से कर सकते हैं। इस मौके पर अनिल चंद रमोला, खुशपाल सिंह बिष्ट, भगवती प्रसाद जोशी, मनोहर लाल सहित जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा संजय कन्याल उपस्थित रहे।