संवाददाता- मनमोहन भटट्
नशामुक्त देवभूमि मिशन-2025 को अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस लगातार सफल बना रही है, नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस की लड़ाई जारी है, दिनोंदिन अवैध नशा तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस सलाखों के पीछे भेज रही है। एस०पी० उत्तरकाशी द्वारा नशे को जड़ से खत्म करने हेतु एस०ओ०जी०/एनटीएफ/ एवं थाना पुलिस को एक्टिव मोड़ पर रहते हुये लगातार संदिग्धों की निगरानी करते हुये चैकिंग के निर्देश दिये हुए हैं।
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में चौकी डामटा थाना पुरोला पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग करते हुये डामटा बैरियर पर शेरखान नामक व्यक्ति को वाहन संख्या DL1CQ-3590 (NISSAN CAR) से 1.036 किग्रा0 अवैध अफीम का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, वाहन को मौके पर सीज कर लिया गया है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 08/17/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त को आज मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह अफीम बर्नीगाड़ स्थित गांव से किसी अज्ञात व्यक्ति से ली गयी थी जिसे वह पंजाब बेचने के लिए ले जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त- शेरखान पुत्र नजीरखान निवासी ग्राम डकाला थाना पसियाना जिला पटियाला पंजाब उम्र-45 वर्ष
बरामद माल- 1.036 ग्राम अफीम (कीमत करीब 3,00000 रु0)