
संवाददाता- मनमोहन भट्ट
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025: के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में अवैध/प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की खेती को लगातार विनष्ट कर इस तरीके का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है|

इसी तहत रविवार को थाना मोरी पुलिस द्वारा मोरी क्षेत्र में ग्राम कोटगांव, सिदरी व सांकरी रोड के आस-पास के खेतों और खाली स्थानों पर उगी हुयी भांग की खेती/पौधों को नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष मोरी,मोहन कठैत द्वारा इस सम्बंध में स्थानीय युवाओं/लोगों को जागरूक कर नशे से दूर रहने की सलाह दी गयी।