Site icon News India Update

Uttarkashi Update: साईट पर ऑगर मशीन की स्थापना का कार्य प्रगति पर है, भूस्खलन की जांच हेतु इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी, पढ़ें पूरा अपडेट। NIU

Uttarkashi Update: साईट पर ऑगर मशीन की स्थापना का कार्य प्रगति पर है, भूस्खलन की जांच हेतु इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी, पढ़ें पूरा अपडेट। NIU

संवाददाता- मनमोहन भटृ/ उत्तर उत्तरकाशी

सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए ऑगर मशीन की सहायता से बड़े व्यास के एमएस पाईप डालने की तैयारी अंतिम दौर में है, कुछ ही देर में अवरुद्ध हिस्से में पाईप डालने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/11/VID-20231114-WA0012.mp4

मौके पर जरूरी साजो सामान के साथ विशेषज्ञ व इंजीनीयर्स मौजूद। राज्य सरकार ने गाज़ियाबाद से भी पाइप मंगाकर रेस्क्यू स्थल पर भेजे हैं।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/11/VID-20231114-WA0008.mp4

वहीं शासन के द्वारा सिलक्यारा सुरंग में हुए भूस्खलन के अध्ययन एवं कारणों की जांच के लिए निदेशक उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की अध्यक्षता में गठित समिति में शामिल विशेषज्ञों ने स्थल का निरीक्षण कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच समिति में शामिल विशेषज्ञों का यह दल बीते दिन ही घटनास्थल पर पहुँच गया था। दल के द्वारा सुरंग एवं इसके ऊपर की पहाड़ी का सर्वेक्षण किया जा रहा है।

विशेषज्ञों के इस दल यूएसडीएमए देहरादून के निदेशक डॉ. शांतनु सरकार, वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालय जियोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ. खइंग शिंग ल्युरई, जीएसआई के वैज्ञानिक सुनील कुमार यादव, वरिष्ठ वैज्ञानिक सीबीआरआई रुड़की कौशिल पंडित, उपनिदेशक भूतत्व एवं खनिजकर्म विभाग जी.डी प्रसाद और भूवैज्ञानिक यूएसडीएमए देहरादून तनड्रिला सरकार शामिल हैं।

श्री मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF ने श्रमिकों से बात कर सुरक्षित रेस्क्यू का दिया आश्वसन, रसद व आवश्यक दवाईयां भी पहुंचाई गई

उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण टनल में फंसे श्रमिकों से श्री मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF द्वारा अभी अभी वॉकी-टॉकी के माध्यम से बात कर उनकी कुशलता ली गयी है।
श्रमिकों द्वारा बताया गया कि वे सब ठीक है और शीघ्र ही रेस्क्यू किये जाने हेतु आशाप्रद है। कमान्डेंट SDRF द्वारा उनका होंसला बढाते हुए धैर्य और हिम्मत बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया व उन्हें शीघ्र ही सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने का भरोसा दिलाया गया। साथ ही कम्प्रेसर के माध्यम से आज उन्हें आवश्यक खाद्य सामग्री( चना, बादाम, बिस्कुट, ओ०आर०एस, ग्लूकोस इत्यादि) व कुछ दवाइयां (सरदर्द, बुखार) भी पहुंचाई गई।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/11/VID-20231114-WA0014.mp4

टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु राहत एवं बचाव अभियान गतिमान है। कमान्डेंट SDRF स्वयं मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों का नेतृव कर रहे हैं।

Exit mobile version