लालकुआं। लालकुआं नगर पंचायत में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग किया। सभी बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे।
लालकुआं नगर निकाय में अध्यक्ष और वार्डों के सदस्य चुनने के लिए देर शाम 6: 45 बजे तक मतदान करने वालों की लाईन लगी रही। अब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में कैद हो चुका है और 25 जनवरी को परिणाम आएंगे जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि लालकुआं की जनता ने किसे अपना अध्यक्ष और सदस्य चुना है।
यहां नगर पंचायत लालकुआं के कुल 7 वार्डों के लिये 8 मतदान केन्द्र बनाये थे जिसकी सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। 7 वार्डों में से 6 वार्डों में 5 बजे तक मतदान हो गया, लेकिन वार्ड नम्बर एक के भाग संख्या 2 पर देर शाम 7 तक मतदान प्रक्रिया चली।
लालकुआं निकाय में कुल 5674 मतदाता हैं जिनमें कुल 4716 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 83.12 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मतदान के बाद चुनाव लड़ रहे अध्यक्ष और सदस्य पद के सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब मतपेटियों में बंद हो चुका है। जिसके बाद से सभी प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं। फिलहाल सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। ऐसे में 25 जनवरी को होने वाली मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि जीत का सेहरा किसके सिर पर बंधेगा।