
देहरादून NIU ✍️ देहरादून सहित कई इलाकों में रात भर हुई बारिश जिस वजह से पूरे प्रदेश का गिरा पारा। पहाड़ों में हो रही हल्की बारिश और बर्फबारी से ठिठुरन लौट आई। मौसम विभाग के अनुसार दून में रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक एक घंटे के भीतर 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
कई इलाके जैसे देवीधुरा, जखोली, नैनीताल, धनोल्टी, चकराता, भीमताल, मुक्तेश्वर ज्योलीकोट आदि स्थानों पर सर्वाधिक बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं, पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश व चोटियों पर हिमपात के आसार भी है। निचले इलाकों में आंधी और गरज-चमक के साथ हो सकती है ओलावृष्टि होने की आशंका।