Site icon News India Update

मौसम अपडेट: एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट, ऑनलाइन क्लासेज करवाकर इस स्कूल ने दी बच्चों को बड़ी राहत । NIU

मौसम अपडेट: एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट, ऑनलाइन क्लासेज करवाकर इस स्कूल ने दी बच्चों को बड़ी राहत । NIU

देहरादून ब्यूरो ✍️ देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते आज भी जिले के अधिकांश स्कूल हुए बंद, हालांकि इसके लिए कोई अधिकारीक आदेश नहीं आया परंतु स्कूलों ने स्वत: संज्ञान लेकर यह कदम उठाया है, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए समझदार स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस को बनाया जरिया, पिछले 4 दिनों से कुछ एक स्कूल ऑनलाइन क्लासेस से बच्चों की पढ़ाई करवा रहे हैं। ताकि बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर ना पड़े, इसी क्रम में प्रमुखता से कैंट विधानसभा स्थित दून प्रेसीडेंसी स्कूल को देखा गया जिसने सबसे पहले ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत कर बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित होने से बचाया, साथ ही राजधानी देहरादून में कुछ ऐसे स्कूल भी देखे गए जो सरकारी आदेश के बाद से बेपरवाह बन गए हैं व स्कूल बंद किए हुए बैठें हैं ऐसा लगता है कि इन स्कूलों को बच्चों की पढ़ाई की कोई फिक्र ही नहीं।।

वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में चार दिन की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग की मानें तो आगामी चार दिनों तक लोगों को काफी एहतियात बरतने की जरूरत है, इस दौरान पहाड़ पर भूस्खलन बढ़ने की रहेगी आशंका। मौसम विभाग ने 18 यानी आज 19, 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 19 जुलाई को कुमाऊं के बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में ऑरेज अलर्ट और बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इस अलर्ट के दौरान लोगों को नदी के किनारों से दूर रहने की सलाह दी है. भारी बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है.मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन विभाग भी हुआ अलर्ट, वर्तमान में भारी बारिश की वजह से प्रदेश में 195 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं जिसमें कई नेशनल हाईवे तो कई स्टेट हाईवे शामिल हैं।

Exit mobile version