Site icon News India Update

Canon कम्पनी द्वारा वर्कशॉप आयोजित| NIU

Canon कम्पनी द्वारा वर्कशॉप आयोजित| NIU

आज दिनांक 6 जुलाई को होटल कैलिस्टा में canon कम्पनी द्वारा cinematography workshop का आयोजन देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी का सहयोगी बनकर किया जिसमें 70 से अधिक सदस्यों को फिल्म मेकिंग व आधुनिक cinematic टिप्स की जानकारी canon cinema expert Gaurav markan द्वारा दी गयी| Canon से वर्कशॉप मे शिवम अवस्थी (RBM), अमित शर्मा, जितेंद्र कुमार रहे | देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी देहरादून की एक मात्र संस्था है जो महानगर के फोटोग्राफर्स के लिए समय- समय पर सभी कम्पनियों के सहयोगी बन सदस्यों के लिए वर्कशॉप आयोजित करती है इस बार सभी सदस्यों को कम्पनी द्वारा सर्टिफिकेट भी दिये गए|

समिति के संस्थापक मनीष शर्मा जी का कहना है कि फोटोग्राफर समाज अपने कार्य क्षेत्र से अलग बहुत से सामाजिक कार्यों में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाता है जैसे विश्व फोटोग्राफी दिवस पर विशाल रक्त दान व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, बेसहारा पशुओं के इलाज के लिए शेल्टर को दवाईयाँ प्रदान करना, दिव्यांगों के लिए संभव मदद व निर्धन बच्चों को पढाई के लिए हर संभव मदद प्रदान करती है इन सब नेक कार्यों मे देहरादून के फोटोग्राफर्स अपना पूरा सहयोग करते हैं जिसके लिए वह सब धन्यवाद के पात्र हैं|

आज सोसायटी के लिए बड़े हर्ष का दिन है, आज महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ फोटोग्राफर बड़े भाई दिलबाग सिंह जी देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी की कार्यकारिणी मे सम्मिलित हुए| उन्होंने कहा की देहरादून में सोसायटी द्वारा फोटोग्राफर्स व समाज के हित में किया जा रहा कार्य अति सराहनीय है सबके साथ नेक कार्य में हम सब मिलकर कार्य करेंगे| अगस्त माह में आने वाला विश्व फ़ोटोग्राफ़ी दिवस समिति द्वारा हर वर्ष की तरह से और भी विशाल मनाया जायेगा जिसमें उत्तराखंड सरकार व क्षेत्र के सभी बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे|

कार्यक्रम में समिति से आसिफ असलम, गौरव नागपाल, देवेश प्रजापति, तर्मिंदर सिंह, परविंदर सिंह, विकास गुप्ता, संजय मित्तल, अनिल कुमार, बाॅबी जी, इंद्रजीत सिंह, गगन बत्रा, शिवराज ठाकुर, सतीश ठाकुर, अवनीश आर्य, शुभम शर्मा, तरुण राठौर, मनीष वर्मा, गुलज़ार सिंह, अमित, दीपक दरगंन आदि शामिल थे|

Exit mobile version