जनपद-कासगंज
कासगंज, कासगंज नगर पालिका परिषद द्वारा तीन माह से वेतन न दिए जाने से नाराज नगर पालिका के संविदा सफाई कर्मी हडताल कर धरने पर बैठ गये, सफाई कर्मियो द्वारा पालिका प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पालिका प्रशासन और चैयरमेन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये, सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण आज कासगंज शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई।
बतादें की कासगंज नगर पालिका परिसर में धरने पर बैठे ये लोग संविदा सफाई कर्मी है, सफाई कर्मियों का आरोप है कि उन्हें बीते तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जबकि सफाई व्यवस्था वह निरंतर कर रहे हैं, वेतन न मिलने से परिवार को चलना बेहद मुश्किल हो गया है, जबकि पालिका चैयरमैन रजनी साहू और अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह यादव आश्वासन दर आश्वासन दे रहे हैं, उन्होंने आज पहले दिन हडताल कर पालिका परिसर में धरना दिया और पालिका प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये। साथ ही पालिका प्रशासन का घेराव कर वेतन दिलाये जाने की मांग उठाई।
वहीं संविदा सफाई कर्मियो के नेता हरवीर सिंह भारतीय ने बताया कि दिसंबर माह से लगातार आश्वासन तो दे रहे हैं, लेकिन वेतन नहीं किया जा रहा है, जबकि पालिका में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, अजीत बाल्मीकि ने बताया कि अगर सफाई कर्मियों का वेतन नहीं मिलता है तब तक काम पर वापस नहीं लौटेंगे, अनिश्चित कालीन हडताल लगातार जारी रहेगी,
जब इस संबंध में अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि कोविड काल से ही पालिका की आर्थिक व्यवस्था खराब है फंड नहीं आया है, जिसकी वजह से संविदा सफाई कर्मियों का वेतन नहीं मिल सका है, शासन को फंड स्वीकृति के लिए पत्र भेज दिया गया है, जल्द ही फंड मिलते ही वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा।