Site icon News India Update

युवक ने वॉशरूम में मोबाइल रखकर बनायी किराएदार युवती की अश्लील वीडियो, मुकदमा दर्ज 

युवक ने वॉशरूम में मोबाइल रखकर बनायी किराएदार युवती की अश्लील वीडियो, मुकदमा दर्ज 

ऊधम सिंह नगर । ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक मकान में किराए पर रहने वाले युवक ने दूसरी किरायदार युवतियों के वॉशरूम में मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिए। एक युवती ने रोशनदान में रखा मोबाइल देखा तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आवास विकास में एक मकान में मध्यप्रदेश की एक युवती अल्मोड़ा जिले की एक युवती के साथ किराए पर रहती है। दोनों सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। मध्यप्रदेश के मंदसोर जिले की युवती ने ट्रांजिट कैंप थाने में दी तहरीर में कहा कि 12 मार्च की रात वह कंपनी से ड्यूटी करने के बाद कमरे में पहुंची थी।

वह कमरे में बने वॉशरूम में गई ते रोशनदान पर एक मोबाइल फोन रखा था। मोबाइल का पिछला कैमरा वॉशरूम की ओर था। इस पर उन्होंने मकान मालिक को फोन करके मौके पर बुलाया और रोशनदान पर रखे माेबाइल का फोटो खींच लिया। इसके बाद वे मकान मालिक के साथ ही बिल्डिंग की छत पर गये तो वहां हरीश चमोली मौजूद था।

हरीश बिल्डिंग में किराए पर रहता था। उसके साथ पर वहीं मोबाइल था, जो वॉशरूम के रोशनदान में रखा था। उन्होंने हरीश चमोली के हाथ से मोबाइल लेकर देखा तो उसमें उनकी और साथी की वीडियो मौजूद थी। कुछ वीडियो हरीश चमोली के मोबाइल में डिलीट फोल्डर में थी। उन्होंने हरीश चमोली का मोबाइल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी हरीश के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Exit mobile version