देहरादून NIU कल शाम करीब 7 बजे एक फोटोग्राफर का कैमरा बैग शूटिंग के दौरान होटल से अचानक गायब हो गया जिसमें लाखों का सामान था, तुरंत उसने इसकी सूचना देहरादून के सभी फोटोग्राफर ग्रुप मे सांझा की गयी, जिसका सज्ञान ले देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने अपनी लोकल नेटवर्किंग व सतर्कता से 1 घंटे मे ही अश्वनी कुमार (सन्नी) निवासी काँवली रोड से सामान पकड़ लिया।
समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि सोसायटी में सभी क्षेत्रों के सदस्य है, जो अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाते हैं जिनकी सूझ बूझ से हम इस शक्स को ढूंढने मे सफल रहे। वीर फोटोग्राफी जिसका सामान था सकुशल उनको वापिस दे दिया गया है तथा सभी फोटोग्राफरों से अपील की के आने वाले वेडिंग सीजन मे अपने सामान का ध्यान स्वयं रखे या एक हेल्पर साथ लेकर जाये। देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी से विजय मालिक, आसिफ, जितेंद्र वर्मा, हरीश मैनवाल, अमित, अवनीश आर्य, दीप व अन्य सदस्य मौजूद रहें।