![मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान कार्ड व डोनेशन कैंप का किया गया आयोजन। NIU मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान कार्ड व डोनेशन कैंप का किया गया आयोजन। NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230917-WA0025-1024x576.jpg)
संवाददाता- मनमोहन भट्ट, चिन्यालीसौड/उत्तरकाशी।
नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने व डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 11 बजे तक 45 लोगों ने रक्तदान, नेत्रदान व पूर्ण शरीर दान करने हेतु अपने रजिस्ट्रेशन करवाये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष भाजपा उत्तराकाशी विजय बडोनी, डिप्टी सीएमओ डॉ० राकेश कुकरेती, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ डॉ० नवीन पंचोला, सजंय कंडियाल, सहित समस्त स्टाफ व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी लोगों ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु हेतु प्रार्थना की।