
संवाददाता- मनमोहन भट्ट उत्तरकाशी।
राष्ट्रीय हिंदू संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह के द्वारा संगठन की तरफ से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें पिछले महीने महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा सीमा गौड़ पर हुए जानलेवा हमले के संदर्भ में आज राष्ट्रीय हिंदू संघ के द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष सीमा गौड़ की सुरक्षा हेतु दो सुरक्षा होमगार्ड तथा एक पुलिसकर्मी को नियुक्त करने की तथा मामले में अतिशीघ्र कार्यवाही करने की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा मामले की छानबीन जल्द से जल्द करने तथा चार्जशीट तीन दिन के अंदर तैयार करने का आश्वासन दिया गया।
ज्ञापन में लिखा गया है कि अगर उक्त घटना के संदर्भ में अगर न्याय नहीं मिलता है तो राष्ट्रीय हिंदू संघ के साथ-साथ प्रधान संगठन महिला दाईं संगठन तथा भारत मजदूर संगठन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।