![शिक्षामित्रों को ऑनलाइन हाजिरी से क्यों है परेशानी? यहाँ विरोध मे शिक्षकों का उमड़ा सैलाब l NIU शिक्षामित्रों को ऑनलाइन हाजिरी से क्यों है परेशानी? यहाँ विरोध मे शिक्षकों का उमड़ा सैलाब l NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-29-at-3.29.54-PM-1024x1024.jpeg)
मयंक मिश्रा ✍️ NIU उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर
डिजिटल हाजिरी के खिलाफ शिक्षकों ने भरी हुंकार…
शाहजहाँपुर। शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक संगठनों के संयुक्त आवाहन पर हजारों की संख्या में खिरनीबाग रामलीला मैदान में जन सैलाब उमड़ पड़ा। शिक्षको की एकता देखने लायक थी। शिक्षकों ने एक सुर में कहा महानिदेशक को अपना डिजिटल हाजिरी का तानाशाही फरमान वापस लेना ही पड़ेगा। अन्यथा सभी शिक्षक संघर्ष जारी रखेंगे। जनपद शाहजहांपुर का एक भी शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी नहीं देगा। जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता।
पाठकों को बता दें कि शिक्षकों के भारी विरोध के कारण पहले दिन ही परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था धड़ाम हो गई। पूरे प्रदेश में कुल 6,09,282 परिषदीय प्राइमरी शिक्षकों में 2.6 फीसदी यानि सिर्फ 16,015 शिक्षकों ने ही ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की, बाकी ने इसका बहिष्कार किया। तमाम शिक्षक संगठन ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में लामबंद हो गए हैं। शिक्षक संगठनों के आह्वान पर शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया और आनलाइन उपस्थिति से उन्हें मुक्त रखे जाने की मांग दोहराई है। दूसरी तरफ सरकार ने आशा जताई है कि समय की पाबंदी के मामले में शिक्षक जिम्मेदारी मानेंगे और अगले एक सप्ताह या एक पखवाड़े के भीतर उनकी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के आंकड़े में सुधार होगा।