संवाददाता- गिरीश चन्दोला
थराली का राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय थराली विगत दो सप्ताह से विद्यालय बंद है । ऐसे में शिक्षा विभाग बेखबर नजर आ रहा है। आपको बता दें कि दो सप्ताह पहले राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय के पास में भूस्खलन होने से पत्थर गिर रहे थे राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया था ।
लेकिन अब दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी शिक्षा विभाग एवं संबंधित अधिकारी विद्यालय का संज्ञान नहीं ले रहे वहीं उप खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श का कहना है कि कल विद्यालय में अभिभावकों की मीटिंग होगी उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा । आखिरकार विद्यालय को अन्य जगह क्यों नहीं चलाया गया यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है जबकि विद्यालय के पास अन्य सुरक्षित भवन भी हैं। 2 सप्ताह से बच्चे स्कूल नहीं गए हैं ऐसे में नौनिहालों का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है, वहीं नन्हे मुन्ने बच्चे इन दिनों अपने पठन-पाठन के लिए विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं ऐसे में कैसे पढ़ेंगे बच्चे कैसे बढ़ेंगे बच्चे यह वाक्य कैसे साकार होगा ।
लेकिन शिक्षा विभाग की गैर जिम्मेदारी के चलते यह बच्चे अपना भविष्य कैसे तय करेंगे जिन विद्यालय में यह बच्चे पढ़ते हैं उनके शिक्षक तो रोज स्कूल आते हैं, लेकिन बिना बच्चों के स्कूल पहुंच रहे हैं बच्चे घर में छुट्टी काट रहे हैं।
जब इस बाबत जिलाशिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला से पूछा गया तो यह मामला उनके संज्ञान में पहले से ही नहीं था, उन्होंने कहा की उप खंड शिक्षा अधिकारी से बात नहीं हो पा रही है जैसे ही बात होगी तत्काल ही समस्या के समाधान निकाला जायेगा।
वहीं अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, लगातार वह विद्यालय के चक्कर काट रहे हैं और शिक्षकों एवं जो विद्यालय उप खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श हैं। उनसे लगातार बातचीत कर रहे कि विद्यालय कब तक खुलेगा उनके द्वारा अभी कुछ जबाब नहीं दिया गया, इस बाबत बच्चों के परिजनों ने उपजिलाधिकारी को भी इसकी शिकायत की।