संवाददाता- मनमोहन भट्ट, डुण्डा/उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर विकासखंड डुंडा के मुख्यालय में स्थित स्वर्गीय लाखीराम सिंह सजवान राजकीय इंटर कॉलेज में विगत 3 वर्षों से भूगोल का अध्यापक नहीं है। वर्ष 22 /23 के सत्र की बात करें तो बोर्ड की परीक्षा में लगभग 40 बच्चे इस विषय में फेल हो गए थे लेकिन विभागीय अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ा जबकि पीटीए अध्यक्ष कीर्ति निधि सजवाण के द्वारा लगातार इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से अवगत भी करवाया गया।
पीटीए अध्यक्ष के द्वारा आज अभिभावकों व छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर आगे की रणनीति पर विचार किया गया वहीं इस विषय में अभी 72 छात्र- छात्राएं अध्यनरत हैं, इनका क्या होगा भगवान जाने। मीटिंग में मुख्यमंत्री /शिक्षा मंत्री/ जिलाधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से पत्र भेजा गया।
जिसमें सभी ने निर्णय लिया कि अगर जल्द ही इस विषय में कोई व्यवस्था नहीं होती तो सभी अभिभावकों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। अब देखना है कि इन बच्चों के बारे में संबंधित विभाग क्या निर्णय लेता है।