देहरादून NIU भारत रक्षा मंच ने मंगलवार को प्रेस क्लब देहरादून में उत्तराखंड प्रदेश संयोजक/संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली व प्रेस वार्ता में तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि के खिलाफ विकास नगर कोतवाली में दी गई। तहरीर पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। शासन प्रशासन एसपी महोदय जवाब दें क्योंकि 80 प्रतिशत से अधिक भारत देश में रहने वाले हिंदूओं की भावनाओं को आहत व ललकारा जा रहा है।
केरल मुस्लिम लीग के युवा कार्यकर्ता सड़कों पर रैली निकालकर बता रहे हैं कि हम रामायण पाठ नहीं करने देंगे हिंदुओं को मंदिरों में उल्टा टांग देंगे ऐसे वक्तव्य से हिंदुओं की भावनाओं व अस्तित्व को खत्म करने वाले ये राक्षस प्रवृत्ति के देश के गद्दार है, इन गद्दारों ने एक बड़ा दल बनकर समूचे सनातन व विश्व भर में बसे हिंदुओं की आस्था और हिंदुओं के अस्तित्व को मिटाने की मानसिकता उजागर किया। आज इस देश का सनातनी हिंदू व राष्ट्र प्रेमी अगर मौन रहेगा तो वे दिन याद करिए जब हजारों वर्षों की गुलामी के बाद भारत की आजादी के लिए लाखों संत महात्माओं और राष्ट्र के महापुरुषों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया था।
आज हर राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओं को सनातन व देश को मिटाने की मानसिकता की तिलांजलि देने के लिए कानून का पालन करते हुए देश भक्तों को सड़कों पर नजर आना चाहिए पूरे देश के अंदर भारत रक्षा मंच इस अभियान को आगे बढ़ाएगा और उन देश विरोधी शक्तियों को ललकार रहा है जो हाल रावण कंस व अनेकों असूरों का हुआ था, वही हाल देश विरोधियों का व उनके परिवारों का राजनीतिक विनाश होना निश्चित है।भारत रक्षा मंच इन सभी के खिलाफ देश के अनेकों प्रांतों में एफआईआर दर्ज कराएगा। भारत रक्षा मंच के नेतृत्व में इस लड़ाई में हम सभी हिंदू सनातनी प्रेमी एकता का परिचय देंगे उत्तराखंड के समाजिक कार्यों में अहम योगदान दे रहे हैं।
मंडी समिति के अध्यक्ष कुलदीप बुटोला को भारत रक्षा मंच प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता व कार्यावक अध्यक्ष के रैना ने किया सम्मानित। इस अवसर प्रांत अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता कार्यवाहक अध्यक्ष केके रैना उपाध्यक्ष विजेंद्र नेगी, प्रांतीय मंत्री सोबन सिंह, मंत्री देवाशीष गौर, देहरादून महानगर अध्यक्ष कुलदीप सिंह बिष्ट, देहरादून महानगर युवा मंच राजन सिंह राणा, दीपक सिंह, राम मोहन मिश्रा, कुलदीप अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु बैठक में उपस्थित रहे।