रिपोर्ट- सचिन गुप्ता/ हल्द्वानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुमाऊं दौरे पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को उत्तराखंड के बजाय मणिपुर जाना चाहिए जहां मानवता शर्मसार हुई है, उस राज्य का दौरा करना चाहिए। आखिर आपदा के वक्त प्रधानमंत्री उत्तराखंड क्यों नहीं आए और अब उनके दौरे से सरकारी धन की बंदर बांट होगी, करण माहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचार मंत्री बताया।
वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से उत्तराखंड को कुछ नहीं मिलने वाला उल्टा सरकारी धन खर्च कर राजकोष का नुकसान होगा। गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिथौरागढ़ दौरा है जिसको लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है।
करण महारा का कहना है कि प्रधानमंत्री को पहले मणिपुर जाना चाहिए अभी वहां के लोगों को प्रधानमंत्री की सबसे ज्यादा जरूरत है। वहां महिलाओं पर अत्याचार और अन्याय हुए हैं जबकि यशपाल आर्य ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के दौरे में सरकारी बजट की बंदर बांट करती है और उससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं।