देहरादून ✒️NIU उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा धरना स्थल एकता विहार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगातार पुलिस का दुरुपयोग करते हुए युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने प्रदेश में भ्रष्ट्राचार पर लगातार प्रहार करते हुए अनेकों खुलासे किए हैं, जिससे सरकार सहमी हुई है।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ भ्रष्ट्राचार के खुलासे न करें, सरकार की किरकिरी न हो इसीलिए सरकार बॉबी पंवार को गिरफ्तार करने की साजिश रचने लगी है। बॉबी पंवार ने प्रेस के माध्यम से प्रदेश के युवाओं एवं अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि षड़यंत्र करके सरकार मुझे जेल भले ही भेज दें परन्तु आप लोगों के माध्यम से यह लड़ाई जारी रहनी चाहिए , प्रदेश से भ्रष्ट्राचार का नामोनिशान मिटना चाहिए। भ्रष्ट्राचार से त्रस्त समस्त जनमानस को एक जुट हो जाना चाहिए जिससे लड़ाई ओर भी मजबूती के साथ लड़ी जाएं। वर्तमान में प्रदेश के हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं , नकल माफिया जेल से रिहा होकर खुले आम घूम रहे हैं और बेरोजगारों को सलाखों के पीछे भेजने की साजिशे रची जा रही हैं ।
बॉबी पंवार ने कहा की मुझे नोटिस भेजकर लगातार परेशान किया जाता रहा है, और हाल ही में पुनः जो नोटिस आया है उसमें पुलिस द्वारा हमारी जमानत खारिज कर जेल भेजने का आग्रह न्यायलय से किया है। इस प्रकार गिरफ्तार करने का फरमान सुनाते हुए डराने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सरकार भूल गई है कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ में एक बॉबी नहीं बल्कि कई बॉबी हैं कितनों को गिरफ्तार करेंगे। हम डरने और बिकने वालों में कतई नहीं हैं जो किसी प्रकार का समझौता कर लेंगे और न ही जेल जाने से डरेंगे। हमने प्रदेश से भ्रष्ट्राचार का सफाया करने का एक बड़ा संकल्प लिया है उसको हासिल करके रहेंगे।
प्रदेश में परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग को लेकर लगभग पिछले 250 दिनों से धरना स्थल एकता विहार स्थित गंदे नाले में बैठे हैं और जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक बैठे रहेंगे। इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश सह संयोजक सुशील कैंतुरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल चौहान, संजय चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।