मोहन प्रसाद मीणा NIU मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले के मुख्य वादी दिनेश शर्मा गिरिराज जी मुखारविंद पर पूजा अर्चना के बाद संकल्प लेते हुए घोषणा की कि जब तक विधर्मियों के पाप की निशानी ईदगाह मस्जिद नहीं हटेगी तब तक मैं अन्न ग्रहण नहीं करूंगा श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा सभी पदाधिकारी के साथ गोवर्धन जतीपुरा स्थित मुखारविंद पहुंचे जहां सेवायतों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई तत्पश्चात घोषणा करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि से अवैध अतिक्रमण ईदगाह मस्जिद नहीं हटेगी तब तक में अन्न ग्रहण नहीं करूंगा : दिनेश शर्मा श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास अध्यक्ष , देखें विडियो
इस संकल्प को ठाकुर जी स्वयं पर लगाएंगे मुगल ने कई बार मंदिर को तोड़ा हिंदू धर्म विलंबियों ने समय-समय पर मंदिर का निर्माण किया लोकतंत्र में अब हम कानून के माध्यम से लड़ाई लड़ रहे हैं सभी सनातनियों के आराध्य भगवान श्री कृष्ण जन्म भूमि एक दिन अवश्य मुक्ति होगी तो वहीं उन्होंने समस्त बृजवासियों से भगवान श्री कृष्ण के दिव्या मंदिर निर्माण में सहभागिता और संकल्पित होने की बात कही और आगे से जनमानस के सहयोग से श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष नया आंदोलन खड़ा करता रहूंगा इसके लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि पर 6 दिसंबर को न्याय ने दीपदान आयोजन किया है पहले भी हमने लड्डू गोपाल के अभिषेक की घोषणा की थी