अभियुक्त एक शातिर अपराधी है, जो पूर्व में भी आर्म्स एक्ट तथा चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल
देहरादून NIU✍️ थाना बसंत विहार पर वादी अंशुल अग्रवाल पुत्र के0के0 अग्रवाल निवासी 85 हिल व्यू कॉलोनी, वसंत विहार देहरादून द्वारा दिनांक 6 अगस्त नवंबर 23 को प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उसके घर के ऑफिस में घुसकर ऑफिस से लैपटॉप एवं 10000/- चोरी कर लिए हैं। प्राप्त तहरीर पर तत्काल थाना बसंत विहार पर अंतर्गत धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु थाना बसन्त विहार पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए मुखबीर मामूर किए गए। मुखबिर की सूचना एवं सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से उदय नामक युवक द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना प्रकाश में आया। आज दिनांक 8 नवंबर 23 को उदय पुत्र अमित साहनी उम्र 21 वर्ष निवासी कन्हैया चौक निकट मुस्लिम बस्ती शास्त्रीनगर खाला को पीर की माड़ी से कांवली गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर उक्त चोरी किए गए लैपटॉप एवं 2500/रू नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
उदय पुत्र अमित साहनी उम्र 21 वर्ष निवासी कन्हैया चौक, निकट मुस्लिम बस्ती शास्त्री नगर खाला, बसंत विहार, देहरादून
बरामदगी
{1} लैपटॉप एचपी कंपनी = 01
{2} नगदी= 2500/ रू
अपराधिक इतिहास
{1} मुकदमा अपराध संख्या 219/ 23 धारा 380/ 411 आईपीसी
{2} मुकदमा अपराध संख्या 111/ 23 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
{3} मुकदमा अपराध सिंह के 175/ 22 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
{4} मुकदमा संख्या 169/ 22 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
पुलिस टीम
{1} उ0नि0 सत्येंद्र सिंह, चौकी प्रभारी इंदिरानगर
{2} का0 गौरव
{3} का0 अनुज