रिपोर्टर- सुनील सोनकर / मसूरी
मसूरी कैंपटी रोड गडडी खाने के पास एक कबाड़ी के गोदाम पर देर रात को आग लग गई जिसमें गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पर मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंची और कबाड़ी के गोदाम पर लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। परंतु तब तक गोदाम पर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । आग लगने पर स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई परंतु आग का विकराल रूप ले लिया जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। मसूरी फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर वह दो फायर टेंडरों के साथ मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने कहा कि आग के कारणों के स्पष्ट कारणों का पता नहीं है पर अंदेशा लगाया जा रहा है कि कोई पटाखा जलता हुआ कबाड़ के गोदाम पर गिर गया होगा, जिससे कबाड़ ने आग पकड़ ली और देखते- देखते गोदाम जलकर खाक हो गया। फिलहाल पूरे घटना की जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है परंतु गोदाम पर रखा कबाड़ी का सामान जलकर खाक हो गया।