रिपोर्ट सुनील सोनकर NIU✍️ मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का 31 जनवरी को जन्म दिवस है वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक गणेश जोशी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसको लेकर मसूरी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण कर विधायक गणेश जोशी की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की जा रही है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए मसूरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल ने बताया कि 31 जनवरी को मसूरी विधायक गणेश जोशी का जन्मदिन है और हर साल की तरह उनका जन्मदिन को कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गुरुवार को मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए गए वहीं 27 तारीख को मसूरी के श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूर्व में मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मंदिर के सभागार में लगाए जाने वाले 6 AC दिए जाएंगे व एक महिला के समूह को सिलाई मशीन दी जाएगी जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन सके।
उन्होंने बताया कि मसूरी में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है ऐसे में पूर्व में मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी में गरीब , रिक्शा चालक और मजदूर को कंबल वितरित करने की घोषणा की गई थी जिसके तहत 29 जनवरी को मसूरी में विशाल कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें गरीब और निर्बल लोगों को कंबल वितरित किए जाएंगे जिससे कि वह ठंड से बच सकें। उन्होंने कहा कि गणेश जोशी लगातार गरीबों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के तहत काम करते रहे हैं जिससे की गरीब लोगो को फायदा मिल सके। उन्होने कहा कि विधायक गणेश जोशी की मंशा है कि कार्यकर्ता हमेशा गरीब लोगों के साथ रहकर उनकी सेवा करें ।