दीप मैठाणी ✍️NIU देहरादून कैंट विधानसभा के प्रेम नगर स्थित बंद पड़ी अमिताभ टेक्सटाइल मिल की भूमि को अवैध रूप से बेचे जाने का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें जानकारी मिली है कि अवैध तरीके से कैंटोनमेंट बोर्ड के सदस्यों के साथ सांठगाठ करके जमीन की खरीद प्रोखत की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मधु भाटिया नामक महिला द्वारा Amitabh textile mill की भूमि पर अवैध तरीके से खरीदारी कर फुल मून फॉर्म्स के नाम से प्रॉपर्टी स्थापित की गई है।
हालांकि कैंटोनमेंट बोर्ड के सरकारी पोर्टल पर इस जमीन को किसी दूसरे को दिए जाने की कोई सूचना अंकित नहीं की गई है नाही अन्य कोई अनुमति दिए जाने का जिक्र किया गया है बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा भी 10 किलो वाट का हैवी कनेक्शन उक्त फॉर्म मालिका के नाम पर जारी कर दिया गया है। बड़ा सवाल यह भी है कि वर्षों से बंद पड़ी अमिताभ टेक्सटाइल की भूमि को इस तरह अवैध तरीके से कौन बेच रहा है? आखिर किसके संरक्षण में कोई भू माफिया इतनी बड़ी हरकत को अंजाम दे रहा है?