दीप मैठाणी, ✍️देहरादून NIU जनवरी माह में नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा मसूरी गर्ल्स स्कूल के बगल में आर. के. वर्मा रोड़ के नीचे होटल सॉलिटेयर प्लाजा को नाले पर बनाए गए मुख्य गेट को हटाने के सम्बन्ध में अंतिम नोटिस भेजा गया था परंतु लॉरेंस ग्रुप ऑफ होटल्स द्वारा संचालित इस होटल मालिकों की दबंगई देखिए की अभी तक ना तो गेट को नाले पर से हटाया गया और नाही नोटिस का कोई जवाब पालिका परिषद को दिया गया है।
उपरोक्त विषयक के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए पालिका द्वारा नोटिस में लिखा गया है की 👇👇👇
अवगत कराना है कि आपके द्वारा होटल का मुख्य गेट सार्वजनिक नाले/ मार्ग पर बना रखा है। जिस कारण उक्त नाला अवरुद्ध होने के कारण यातायात भी अवरूद्ध हो रहा है। जिसके सम्बन्ध में पालिका के क्षेत्रीय वर्क एजेण्ट द्वारा मौखिक रूप से आपको उक्त गेट को हटाने हेतु निर्देशित गया था, साथ ही पालिका द्वारा पूर्व में अपने पत्रांक सं० 1157 दिनांक 30-09-2022, पंत्राक सं0 2044 दिनांक 22-10-2023, पत्राक स0 2268 दिनाक 17-11-2022, पत्राक सं0 464 दिनांक 01-06-2023 व पंत्राक सं0 2673/नि0वि0 / 2023-24 दिनांक 04-12-2023 के द्वारा नोटिस जारी किए गये है।
परन्तु आपके द्वारा आज दिनांक तक उक्त गेट को नहीं हटवाया गया है। जो कि पालिका अधिनियम का उल्लघंन है।अतः आपको इस पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि उक्त गेट को 15 दिन के अन्दर हटा कर अपनी स्वामित्व की भूमि पर ही स्थापित करे, अन्यथा पालिका द्वारा उक्त गेट को हटा दिया जायेगा, जिस पर आने वाला सम्पूर्ण व्यय आपसे वसूला जायेगा। तथा नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 211 व 265 के अन्तर्गत आपके विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसका सम्पूर्ण दायित्व आपका स्वयं का होगा।
इस नोटिस के बावजूद होटल स्वामीयों द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है वहीं अब इंतजार है की पालिका परिषद के प्रशासक कब नींद से जागेंगे और अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए गेट को ध्वस्त करेंगे!