ब्यूरो NIU✍️ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 48वें मैच में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ। अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात दी। अफगानिस्तान की जीत से सेमीफाइनल की रेस रोमांचक हो गई है। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। नवीन-उल-हक ने ट्रेविस हेड को शून्य पर पवेलियन भेजा। तीसरे ओवर में नवीन-उल-हक ने मार्श को पवेलियन भेजकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई।गुलबदीन नईब की घातक गेंदबाजीमोहम्मद नबी ने डेविड वॉर्नर को तीन के स्कोर पर आउट कर टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। गुलबदीन नईब ने स्टोइनिस को आउट कर अफगानिस्तान की जीत की उम्मीद बढ़ा दी। हालांकि, दूसरे छोर से मैक्सवेल ने रन बनाने जारी रखे। गुलबदीन 14.4 ओवर में मैक्सवेल को 59 के निजी स्कोर पर नूर के हाथों कैच आउट कराकर मैच अफगानिस्तान की झोली में डाल दिया। गुलबदीन नईब ने 4 ओवर में चार विकेट लेकर मैच पूरी तरह से पलट दिया। नवीन-उल-हक ने तीन विकेट लिए। राशिद खान ने आठ गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई। ऑस्ट्रेलिया 19.2 ओवर में 127 रन बनाकर सिमट गई। टी20I में पहली बार अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी है।
पैट कमिंस की हैट्रिक
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने बहुत बढ़िया शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 118 रन की साझेदारी की। गुरबाज 60 रन और इब्राहिम जादरान 51 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच रिकॉर्ड तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में शतकीय साझेदारी की। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वापसी की। जंपा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। 20 ओवर में अफगानिस्तान 6 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 149 रन बनाने थे परंतु ऑस्ट्रेलिया नही बना सकी और 127 रन पर ही ढेर हो गई,