देहरादून NIU✍️ उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा पार्टी कार्यालय में कारगिल विजय दिवस पर देश के शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया। कारगिल युद्ध पाकिस्तान का छटम युद्ध जो हुआ उसका माकूल जबाब भारतीय सेना नें दिया। विषम भौगोलिक परिष्ठतियों में जिस तरह से रण कौशल भारतीय सेना नें दिखाया विश्व पटल पर सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। भारतीय सेना पर गर्व है और वीर अमर शहीदों की वीर गाथाएं हमेशा के लिया इतिहास के पन्नों में रहेगा। जिसे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेणा का श्रोत रहेगा।
इस अवसर पर मनोरथ प्रसाद ध्यानी, शांति भट्ट,जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर रावत,सुनील कोटनाला, प्रमिला रावत, पंकज व्यास,
विपिन रावत, अशोक नेगिब,दीपक रावत, बृज मोहन सजवाण, बिजेंद्र रावत,डी डी पंत,वीरेंद्र बिष्ट, महिपाल पुंडीर,आशुतोष नेगी,श्याम रमोला, अनूप बिष्ट, जितेंद्र
आदि रहे।बिजेंद्र रावत महानगर अध्यक्ष देहरादून बिजेंद्र सिंह रावत