देहरादून ब्यूरो NIU✍️
शनिवार सुबह थाना घनसाली की ओर से एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि बूढ़ा केदार के सामने एक मकान में पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण दो लोगों के दबे होने की संभावना है। सूचना मिलते ही पोस्ट घनसाली से मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घर के अंदर गिरे मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद घटनास्थल से दो महिलाओं के शव बरामद किए, जिनकी शिनाख्त सरिता देवी (40) पत्नी वीरेंद्र सिंह और उनकी 15 वर्षीय पुत्री अंकिता के रूप में कराई है। समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी था। मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम भी पहुंच चुकी है।
मनमोहन भट्ट NIU✍️ गंगोत्री/उत्तरकाशी गंगोत्री आश्रम में फंसे साधु संतो व मजदूरों को पुलिस व SDRF के जवानों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू.. 👇
पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा वहीं यह बारिश आम जनमानस के लिए मुसीबत भी बनी हुई है। उत्तरकाशी जनपद में हो रही लगातार बारिश के चलते आज शनिवार को गंगोत्री धाम पर भागीरथी नदी का जल स्तर बढ गया था, नदी के तेज बहाव में शिवानन्द कुटीर आश्रम का गेट बह गया तथा सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी।
आश्रम में पानी घुस गया। साधु संत व मजदूर आश्रम में फंस गये थे, जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस व SDRF जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आश्रम के पीछे पहाड़ी से आश्रम में घुस कर 10 साधु संतो व मजदूरो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान गंगोत्री मन्दिर प्रांगण में पहुँचाया गया।
रुद्रप्रयाग, NIU✍️ केदारनाथ यात्रा मार्ग में भूस्खलन होने से चार धाम यात्रा बाधित…👇
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग में भूस्खलन होने से चारधाम यात्रा बाधित हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग सोनप्रयाग शटल पार्किंग के ऊपर से आज प्रातः 11 बजे चट्टान गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी।
मसूरी काले स्कूल के पास भारी भूस्खलन, पुश्ता ढहने से झुग्गी हुई क्षतिग्रस्त, 6 लोगों की बाल बाल बची जान👇
रिपोर्ट: सुनील सोनकर NIU✍️…..
मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी काले स्कूल के पास होटल स्काईलार्क के सामने का भारी भुस्खलन के बाद पहाड़ी का पुष्ता गिरने से एक झुग्गी उसकी चपेट में आ गई और पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। वही उसमें रह रहे तीन महिला दो बच्चे और दो पुरुष बाल बाल बच गए। झुग्गी में रखा सारा सामान नश्ट हो गया।
पुष्ता गिरने से पहले झुग्गी में रह रहे लोग वहां से भाग गए नहीं तो बड़ी जनहानि हो जाती। बताया जा रहा है कि देर रात को लगातार हो रहे बारिश से पहाड़ी का पुष्ता टूट कर मुख्य सड़क पर आ गिरा जिससे मसूरी हरंनाम सिंह मार्ग पूर्ण रूप् से बंद हो गया।
देर रात को मसूरी पुलिस फायर सर्विस मौके पर पहुंची और झुग्गी में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। सुबह लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क पर आए मालवा को जेसीबी के माध्यम से हटाकर यातायात के लिए सुचारु किया गया।