उत्तम सिंह ✍️ NIU छिदरवाला : ग्रामसभा छिदरवाला स्थित सती माता मंदिर में 21 अगस्त 2024 को अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंदिर की दानपेटी, चांदी के छत्तर, और अन्य माता के आभूषणों को चुराने की जानकारी मिलते ही मंदिर समिति ने तत्काल रायवाला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र सौंपा।
मंदिर समिति ने थानाध्यक्ष रायवाला को लिखे अपने पत्र में चोरी की घटना की गंभीरता को उजागर करते हुए कहा कि इस चोरी से ग्रामवासियों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। साथ ही |उन्होंने उचित जांच-पड़ताल की मांग की ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।पत्र में वीरेंद्र सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, और दीपक सिंह बिष्ट समेत कई अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने हस्ताक्षर किये। स्थानीय समुदाय इस घटना से आहत है और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।छिदरवाला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय निवासियों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने की मांग की है। यह घटना न केवल धार्मिक आस्था पर प्रहार है बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले बुलंद होने की ओर भी इशारा करती है।