गिरीश चंदोला NIU ✍️ चमोली / भारतीय जनता पार्टी चमोली के जिलाध्यक्ष पर उनके गांव के पास के ही गांव कनखुल मल्ला के एक व्यक्ति ने सरकारी नौकरी लगवाने के लिए कथित रूप से एक लाख रुपए लेकर आज तक नौकरी नही लगवाने, जान से मार कर नदी में फेंकने, डरा धमकाकर कर अपने अनुसार एक वीडियो क्लिप बनवाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली कर्णप्रयाग में एक तहरीर दी है। पुलिस को तहरीर देने के बाद से चमोली जिले में राजनीति गर्माने के आसार बढ़ गये हैं। 11 अक्टूबर को कोतवाली कर्णप्रयाग को सौंपे एक तहरीर में कर्णप्रयाग कोतवाली क्षेत्र के कनखुल मल्ला के राकेश सिंह बिष्ट पुत्र धन सिंह बिष्ट ने कहा है कि वह पीआरडी के तहत आरडब्लूडी में सेवक हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी का गांव कनखुल हैं और दोनों गांव आसपास है। जिससे जिलाध्यक्ष के परिवार से उनके पारिवारिक ताल्लुकात हैं।इन्ही संबंधों के चलते उनकी भाभी नंदा देवी, बहिन मीना एवं स्वयं उन्होंने मैखुरी से सरकारी नौकरी लगाने का निवेदन किया था।जिस पर जिलाध्यक्ष ने उनसे सरकारी नौकरी लगाने के लिए सहाब को एक लाख रुपए देने की बात की,जिस पर उनकी भाभी, बहिन एवं उन्होंने एक लाख रुपए की व्यवस्था कर जिलाध्यक्ष को दिए,जब लंबे समय बाद भी उनकी सरकारी नौकरी नही लगी तो उन्होंने इस बात को किसी को बताई और किसी ने इसे रिकार्डिंग कर सोशल मीडिया में डाल दिया। जिस पर 11 अक्टूबर को प्रातः करीब 10.45 बजे पाडली पीपल के पेड़ के पास जिलाध्यक्ष,उनके साथ किसी भंडारी एवं मैखुरी के ड्राइवर अजय मैखुरी ने जबरदस्ती उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए और गाड़ी में ही धमकाया कि जो हम बोल रहे हैं वही तू बोल नही तो जान से मार कर नदी में फेंक देंगे और तेरी लाश तक नही मिलेगी,हम सत्ताधारी हैं,हमारा पुलिस, प्रशासन भी कुछ नही कर पाएगा। इसके बाद मैखुरी ने मेरी वीडियो क्लिप बनाई, मैंने डर के मारे वही कहा जो उन्होंने बुलवाया, मैं काफी डर गया था।आरोप लगाया है कि मैखुरी के द्वारा फोन पर लगातार धमकी दी जा रही है कि हम तुम्हें किसी झूठे मामले में जेल भेज देंगे और तुम बहार भी नही आ सकतें हों, तहरीर में आशंका जताई गई हैं कि मैखुरी सत्ताधारी पार्टी के नेता हैं और कभी भी उसे झूठे मामले में फंसा सकते हैं। राकेश ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। सत्तारूढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष पर नौकरी के नाम पर कथित रूप से एक लाख रुपए देने के आरोपों के बाद जिले की ही नही प्रदेश की राजनीति गर्माने के आसार बढ़ गये हैं।———इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि साजिश के तहत वीडियो बनाई गई हैं, ऐसा कोई मामला नही है, मैंने आरोप लगाने वाले व्यक्ति के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली को एक शिकायती पत्र भेज कर कहा हैं कि मेरे खिलाफ सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने वायरल वीडियो एवं आरोप लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानून कार्रवाई करने की मांग की हैं।——-
मेरे संज्ञान में यह मामला आया हैं,इस पर जांच करवाई जा रही हैं,जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे और जो भी सत्यता सामने आएंगी उसी के अनुरूप वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक चमोली