दीप मैठाणी, NIU देहरादून
जहाँ एक तरफ ग्राम प्रधानों के भ्रस्टाचार से लोग त्रस्त रहतें हैं तो वहीँ हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधानों की सराहनीय पहल देखने को मिल रही है जिससे ग्रामीणों को हाथों हाथ लाभ भी मिल रहा है, हरिद्वार ग्रामीण की मंगलोर विधानसभा के पीरपुरा गाँव के प्रधान मो. इन्तजार द्वारा सुराज सेवा दल के साथ मिलकर ग्रामीणों की सुविधाओं हेतु उन्हें बेटी की शादी होने पर छत का पंखा, दिवार घडी, मिक्सी, प्रेस, लोहे की बाल्टी, लोहे का तसला, गोल टप, 11 बर्तनो का सैट, ओर 1100 रू नगद कपड़ो के लिये दिए जातें है साथ ही किसी के यहाँ भी लड़की पैदा होने प्रधान की ओर से 2100 रू नगद प्रदान किए जातें हैं यही नहीं बल्कि ग्रामीणों के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फोटो स्टेट, आधार कार्ड, पेन कार्ड इत्यादि निशुल्क बनाए जातें है, जिसके लिए बकायदा गाँव में पोस्टर भी लगाए गए हैं….
इस पर वार्ता करते हुए सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया की हमारा मकसद आम नागरिकों को सुविधायें प्रदान करना है जिसके लिए उनका संघठन जमीनी स्तर पर ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर सुराज लाने का प्रयास कर रहा है साथ ही कहा की भाजपा कांग्रेस ने प्रदेश को सिर्फ और सिर्फ ठगने का कार्य किया है इसलिए हमारा संगठन लोगों की मदद कर उनके लिए कार्य कर रहा है उन्होंने बताया की हरिद्वार लोकसभा के पीरपुरा गाँव में ये योजना सक्रिय रूप से जारी है तो वहीँ इस योजना को अन्य गाँव जैसे, खटका, दौड़ बसी, मख्याली खुर्द, मख्याली कलां, निहंद पूर, गुसुपूरा, मतलूबपूरा जैसे कई गाँव हैं जिनमें ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर ये योजनायें चलाई जाएगी, उन्होंने इसके लिए सहयोग करने हेतु समस्त सुराज सेवकों सहित समस्त गाँव वासियों का आभार भी जताया…..