मयंक मिश्रा NIU शाहजहांपुर, दीवाली, भैयादूज को लेकर परिवहन निगम ने बसों के संचालन की रूपरेखा तैयार कर ली है। छोटे-बड़े मार्गो में बसें चलेंगी। 28 अक्तूबर की रात 12 बजे से 10 नवंबर तक सभी बसों का चौबीस घंटे संचालन होगा।
गुरुवार को डिपो के एआरएम के साथ बैठक कर बसों एवं मार्गों के संबंध में रिपोर्ट तलब की।
लखीमपुर सीतापुर फर्रुखाबाद हरदोई बरेली, आदि डिपो की बसों का निरीक्षण कर फोरमैनों से रिपोर्ट ली। ताकि 24 घंटा बसों का संचालन संबंधित मार्गों पर किया जा सके। मुख्यालय से जुड़ने वाले कुछ नये रूटों पर स्टॉपेज तय किए गए हैं।
चालक-परिचालकों को मिलेगा अतिरिक्त भत्ता
त्योहार पर चालक परिचालक नियमित संविदा और आउटसोर्सिंग को 13 दिन में 3900 किलोमीटर बस चलाने पर 5200 और 12 दिन में 3600 किलोमीटर पर 4200 रुपये देगा। वर्कशॉप में तकनीकी कर्मियों को 13 दिन में 2100 और 12 दिन में 1800 रुपये दिए जाएंगे।