दीप मैठाणी NIU उत्तराखंड क्रांति दल के प्रदेश कार्यालय कचहरी रोड पर आयोजित प्रेस वार्ता में दल के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आनन्द प्रकाश जुयाल ने केदारनाथ की रिक्त विधानसभा के उप चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के नाम की घोषणा करते हुए कहा की दल ने केदारनाथ से UKD के कर्मठ युवा नेता आशुतोष भंडारी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
जो जनपद रुद्रप्रयाग के बीरोंदेवल के स्वर्गीय श्री बीर सिंह भंडारी जी के सुपुत्र हैं। पेशे से डॉक्टर हैं , जिन्होंने 6 साल तक मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में सेवा की, परंतु कोरोना के बाद पिछड़े व स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित अपने क्षेत्र में ही पहाड़ में ही जनसेवा करने का निर्णय लिया। कोरोना काल में रुद्रप्रयाग के होम्योपैथिक हस्पताल में अवैतनिक सेवा की।
वर्तमान में सरकार की पहाड़ विरोधी नीतियों, केदारनाथ मंदिर में सोने की चोरी, दिल्ली में रुद्रप्रयाग से पत्थर ले जाकर केदारनाथ मंदिर बनाने के जनविरोधी, शास्त्र विरोधी तुगलकी फैसले, हैलीकॉप्टर कंपनियों की सरकार से सांठगांठ कर की जाने वाली मनमानी, मंदाकिनी नदी में अवैध खनन, डंपिंग जोन के नाम पर अनियंत्रित व आपदाओं को आमंत्रण देने वाले कृत्यों के विरुद्ध मुखर हो कर आवाज उठाई हैं।
केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आनन्द प्रकाश जुयाल ने पूर्ण विश्वास जताया कि केदारनाथ की जनता ऐसे सुयोग्य कर्मठ, क्षेत्रीय समस्याओं के प्रति संघर्षरत प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर सेवा का मौका अवश्य देगी, साथ ही उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल के समस्त पदाधिकारियों व् कार्यकर्ताओं द्वारा भी आशुतोष भंडारी को धरातल पर पूर्ण समर्थन देने की बात कही…