ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ NIU उत्तर प्रदेश में एक गाँव में तब अचानक से हडकंप मच गया जब एक खेत में जुताई के दौरान किसान को हथियारों का जखीरा हासिल हुआ, हथियारों की तादाद और उनकी नक्काशी देख कर ग्रामीण तो हैरान हुए ही पुलिस प्रसाशन के भी होश उड़ गए, क्यूंकि ये समस्त हथियार कोई पन्द्रह बीस साल पुराने नहीं बल्कि 18वीं सदी के निकले, किसान जब खेत में जुताई कर रहा था तभी अचानक जमीन के अंदर हल के नसुड़े किसी लोहे नुमा वस्तु से टकराए और भारी आवाज हुई किसान ने जब खुदाई कर जांच की तो वह हक्का बक्का रह गया, इन प्राचीन हथियारों में तलवार, खंजर, बरछी और उस जमानें की बंदूकों के बैरल तक शामिल हैं.. यहाँ देखें विडियो रिपोर्ट
दरअसल ये पूरा वाक्या घटा शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में जहाँ बंजर पड़ी जमीन में अब घर बनाने और खेती हेतु खेत तैयार करने का कार्य चल रहा था, बताया गया है की इस जमीन में कभी फलों का बाग़ हुआ करता था फ़िलहाल ग्रामीण इस बंजर जमीन से मिट्टी इत्यादि ले जाया करते थे, समय के साथ बदलाव हुआ और इस जमीन को बाबूराम नामक किसान ने खरीद लिया अब बाबूराम किसान यहाँ अपने परिवार के लिए घर बना रहें है, साथ ही बची हुई जमीन में खेती करने के इरादे से जुताई चल रही थी उसी दौरान हल के नसुड़े से मिट्टी में दबे हुए हथियार टकरा गए, तब जाकर ये ऐतिहासिक खजाना प्राप्त हुआ,
’18th century weapons’ तत्काल प्रभाव से ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को सुचना दी गई जिसके बाद गाँव में आला अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे और उक्त हथियारों को अपने कब्जे में लिया फ़िलहाल ग्रामीणों के लिए ये घटना कौतुहल का विषय बनी हुई है और इन हथियारों को देखने के लिए दूर दराज के ग्रामीण भी गाँव में पहुँच रहें हैं …….