PCM Group and Lions Club International are starting an Old Age Home
“आश्रय भवन” foundation stone laying ceremony was held in Dehradun.
PCM Group Lions Club International
दीप मैठाणी देहरादून NIU सनातन सभ्यता वाला भारत जहां माता पिता ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी माने जातें हो वहां कलियुग में अब ऐसे भी हालात उत्पन्न हो चुकें हैं कि अपनी ही संताने अपने बुजुर्ग हो चुके माता पिता को बोझ समझ
कर सड़कों पर छोड़ देतें हैं वहीं कई ऐसे भी बुजुर्ग हैं जो निसंतान होते हैं व अपनी वृद्ध अवस्था में असहाय हो जातें हैं,
वहीँ आज पीढ़ियों का अन्तराल भी बढ़ा है तथा मोबाइल, इंटरनेट तथा सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन और अत्यधिक व्यस्त जीवन शैली के कारण
वृद्धजन अपने ही घर में एकाकी,उपेक्षित तथा दोयम दर्जे का जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो रहें हैं
ऐसे असहाय और बेसहारा बुजुर्गों के लिए PCM Group और लायंस इंटरनेशनल द्वारा राजधानी देहरादून में शहर के शोर से दूर शांत वातावरण में सहस्त्रधारा स्थित कर्ली गाड़ में वृद्धा आश्रम की शुरुआत की जा रही है
जहां ये बुजुर्ग शांति से सकून भरा जीवन जी सकेंगे इस का नाम “आश्रय भवन” रखा गया है विगत दिवस पूर्व भव्य रूप से इसका विधिवत भूमि पूजन किया गया।
इस दौरान लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेन्द्र चौहान ने दावा किया कि यहां वृद्ध जनों को निःशुल्क आवास के साथ ही शुद्ध भोजन, गर्म पानी , गर्म कपड़े, बुजुर्गों के स्वास्थ्य अनुसार दवाइयां और आपातकालीन अवस्था में हॉस्पिटल की उचित व्यवस्था की जाएगी साथ ही मनोरंजन के लिए
यहाँ एक कैफ़े टेरिया भी बनाया जाएगा जिसमें आज की युवा पीढ़ी वर्द्ध जनों से संवाद स्थापित कर उनके अनुभवों को जान सकेगी वहीँ उन्होंने बताया की उनका मकसद यहाँ पर एक प्राइमेरी स्कूल खोलने का भी है जिसमें बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी यही नहीं बल्कि तीन विदेशी
भाषायं भी पढाई जाएगी…उन्होंने कहा की जल्द ही “आश्रय भवन” का भवन बनकर तैयार होगा…..
नर सेवा ही मानव सेवा के सिद्धांत पर इस वृद्धा आश्रम की शुरुआत की जा रही है… जिसका लक्ष्य बेसहारा असहाय और जीवन से उम्मीद छोड़ चुके बुजुर्गों के जीवन में उत्साह भर उन्हें जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है,
आश्रय आश्रम वृद्ध लोगों के लिए आवास, स्वास्थ्य सेवाएं और सामाजिक सहायता प्रदान करेगा।
यहां बुजुर्ग लोग अपनी आयु के अनुसार सुरक्षित और सुखी रह सकते हैं और अपने साथियों के साथ समय बिता सकते हैं।
इस सरहनीय पहल के लिए उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ बबीता चौहान ने कहा की वृद्धा आश्रम हमारी संस्कृति नहीं है परन्तु आज इसकी सख्त जरुरत आन पड़ी है, ऐसे समय
में मानव सेवा के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आने हेतु उन्होंने PCM ग्रुप का तहदिल से आभार भी जताया,
इस अवसर पर पित्रों की शांति हेतु यज्ञ व् भूमि पूजन के लिए विशेष तौर पर पहुंचे PCM ग्रुप के चेयरमैन अपूल मित्तल व उनकी धर्मपत्नी माधवी मित्तल ने बताया की आश्रम में नित कर्म के दौरान योग, ध्यान, और व्यायाम को प्राथमिकता के अनुसार सभी से अनुसरण करवाया जाएगा
जिससे वर्द्ध जनों के सेहत भी बरक़रार रखी जा सके, साथ ही उन्होंने कहा की इस “आश्रय भवन” का संचालन स्वयं उनके ही परिवार द्वारा किया जाएगा व् किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता इत्यादि इसके निर्माण के लिए किसी से भी नहीं ली जाएगी,
उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही बेहद भव्य और विशाल “आश्रय भवन” पहाड़ों की इन हसीन वादियों में बनकर तैयार होगा…..