रिपोर्ट: सुनील सोनकर
पहाड़ों की रानी मसूरी में नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी हैम्टन कोर्ट स्कूल जाने वाले मार्ग जोकि एक सार्वजनिक मार्ग है पर शाम के समय रोजाना चेन लगाई जा रही है जिससे सार्वजनिक मार्ग बंद हो जाता है इससे स्थानीय लोगों ओर छात्रो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीँ बुजुर्ग व्यक्तियों को चेन फांद कर जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका के कर्मचारियों ने बताया कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा हैम्टन कोर्ट स्कूल के रास्ते में शाम 5 बजे से रात्री 10 बजे तक बंद करने के निर्देश दिये गए है जिसके चलते हैम्टन कोर्ट स्कूल के रास्ते पर चेन लगा दी गई है। उन्होने बताया कि मालरोड पर शाम 5 बजे से रात्री 10 तक सभी प्रकार के वहानों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रहता है पर कई लोग हैम्टन कोर्ट मार्ग से होते हुए मालरोड पर एंट्री करते थे जिससे मालरोड में अव्यवस्था के साथ पैदल चलने वाले लोगों को खासी परेशानियोंका सामना करना पडता था। जिसपर रोक लगाने के लिये अधिषासी अधिकारी द्वारा हेम्टन कोर्ट मार्ग पर चेन लगाकर बंद कर दिया गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने कहा कि नगर पालिका द्वारा बिना सोचे समझे एकाएक शाम को हैम्पटन कोर्ट मार्ग पर चैन लगा दी गई जिससे सभी लोगों की आवाजाही पूर्ण रूप् से बंद कर दी गई जिससे सभी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा बिना जनता को बताये बेवजह के निर्णय लिए जा रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने कहा कि बच्चों के परिक्षा शुरू हो गई है जिसको लेकर बच्चे शाम के समय हैम्पटन कोर्ट मार्ग से ट्यूशन पढ़ने गए थे वो जब वापस आए तो मार्ग चैन से बंद कर दिया गया था जिससे उनको अपने घरो को आने में कई किलामीटर चलना पडा। अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने कहा कि मालरोड को व्यवस्थित किया जाने को लेकर नगर पालिका प्रषासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है परन्तु कई लोगो द्वारा हैम्पटन कोर्ट से प्रतिबंधित समय पर दो पहिया वाहन माल रोड पर प्रवेश कर रहे थे जिससे मालरोड की व्यवस्था खराब हो रही थी वहीँ मालरोड पर धूमने वाले लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है। जिसको लेकर एसडीएम मसूरी के निर्देश के बाद हैम्पटन कोर्ट मार्ग पर चैन लगाई गई है उन्होंने कहा कि जल्द चैन को हटाकर बोलाट लगाये जायेगे जिससे पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कत नहीं होगी।