देहरादून NIU उत्तराखण्ड ऋषिकेश में 2 दिवसीय राष्ट्रीय आयुर्वेद महोत्सव “ अमृत कल्प “ का आयोजन मुज़फ़्फ़रनगर के युवा वैद्य आशुतोष ने अपने आयुरगंगे परिवार के साथ मिलकर किया जिसमें देशभर के 2000 से ज़्यादा भावी चिकित्सक व कार्यरत चिकित्सकों ने सहभागिता निभाई। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति अग्निकर्म व विद्धकर्म का विश्वकीर्तिमान भी स्थापित किया गया यह विश्वकीर्तिमान इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया , जिसमें एक साथ 1500 आयुर्वेद के चिकित्सकों ने अग्निकर्म व विद्धकर्म योग्य विधि को आदरणीय गुरु वैद्य उदय तल्हार व वैद्य चन्द्रकुमार देशमुख जी के अन्तर्गत गुरु शिष्य परम्परा के तहत किया ।
इस कार्यक्रम में देशभर के प्रख्यात वक्ता शामिल हुए जिन्होंने विभिन्न विभिन्न आयुर्वेदीय चिकित्सा पर अपना व्यख़ान प्रस्तुत कर हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी की सोच “हर दिन आयुर्वेद , हर घर आयुर्वेद” को प्रत्येक जनसाधारण तक पहुँचाने का कार्य किया। वक्ताओं की श्रृंखला में वैद्य नरेन्द्र गुजराथी ( जलगाँव ), वैद्य राकेश अग्रवाल ( मुज़फ़्फ़रनगर), वैद्य राजेश ठक्कर ( अहमदाबाद), वैद्य प्रज्ञा आपटेकर ( मुंबई ) , वैद्य योगी अमृत राज ( ऋषिकेश ), वैद्य रोहित गुजराथी ( जलगाँव ) वैद्य भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी ( प्रयागराज) व मुख्य अथिति वैद्य अक्षय चौहान ( संस्थापक : चौहान आयुर्वेद हॉस्पिटल, नोएडा ), वैद्य संदीप ( प्रधानाचार्य : विवेक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज , बिजनौर ) आदि रहें । कार्यक्रम में उत्तर बस्ति , क्षारसूत्र निर्माण, रक्तमोक्षण व इमरजेंसी में आयुर्वेद का प्रयोग कैसे करे से सभी उपस्थित चिकित्सकों को वक्ताओं ने साक्षात कराया । कार्यक्रम को सक्षम बनाने हेतु आयुरगंगे , अर्जुनवेदा, आरोग्य परमानन्द सदन व राकेश औषधालय के साथ वैद्य हिमांशु चौधरी, वैद्य चिराग़ भारद्वाज, वैद्य संस्कार पाण्डे , वैद्य अर्जुन नन्दा, वैद्य वर्षा यादव ,वैद्य प्रिया बंसल ,वैद्य एकता मलिक, वैद्य आकांक्षा गुप्ता , वैद्य शिवानी , वैद्य विशाल शर्मा ,बबरेवाल ,वैद्य अंकिता सिंहल ,आकाश बंसल , वैद्य ध्रुव नागदा , गौरव शर्मा , तुषार कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई ।