पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस “NMOPS” के द्वारा जौनपुर विकासखंड स्थित गरखेत में आज तिलाड़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सामाजिक ,राजनैतिक ,काश्तकार शिक्षक व विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भाग लिया।
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार ने कहा है कि उत्तराखंड की भूमि देवों की भूमि व क्रांतिकारियों की भूमि है जौनपुर जौनसार रवाई घाटी से अमर शहीद केसरी चंद जैसे वीर सपूत पैदा हुए हैं हम उस माटी के लोग हैं जहां से श्री देव सुमन जैसे वीर क्रांतिकारी पैदा हुए हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलाड़ी गोली कांड के शहीदों के व मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में देश भक्ति गीत, व पुरानी पेंशन बहाली से आच्छादित भजन, कीर्तन लघु नाटिका आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये।
जौनपुर जौनसार रंवाई घाटी के ढोल दमाऊं बजाकर तिवाड़ी के शहिदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम के शुभ अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने व शिक्षकों ने अपनी बात रखी। क्षेत्र की जनता ने पुरानी पेंशन बहाली की टोपी पहनकर अपना इस मांग को पूर्ण समर्थन दिया। इस अवसर पर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। तिलाड़ी के स्वतंत्रता संग्राम परिजन नागेंद्र प्रसाद नौटियाल कुदाऊं, राय सिंह रावत द्वारगढ, क्षेत्र के सम्मानित विशिष्ट व्यक्ति…..
मस्तू गुसाईं नवउद्यमी , रत्न मणि नौटियाल आयुर्वेदाचार्य,गोविंद गुसाईं खेती-बाड़ी, गजरा देवी ग्राम द्वारगढ बागवानी, जबर सिंह बिच्छू मंत्रविद्या, रमेश चडोगी कारर्पेंट्री ,जयपाल सिंह टकारना पिलिया मंत्रबिद्या, रणवीर पंवार छौती,नव उधमी, प्रताप सिंह पंवार सांस्कृतिक, टाकुनिया वर्मा कृषि उपकरण, ढोल वादक में विक्की दास कुंदन दास अजय दास कमल दास को सम्मानित किया गया ।
उपस्थित विशिष्ट गण के रूप मे
राजेंद्र रावत जी, दिनेश रावत जी, रामदयाल जी, सुंदर सिंह पवार, उमेद पंवार ,सुंदर सिंह भंडारी, सुरवीर सजवान ,सब्बल सजवान, कन्हैया सिंह राणा, नागेंद्र सिंह राणा ,आशीष डंगवाल प्रवक्ता, विक्रम चौहान, दीपक बहुगुणा, संजय शर्मा, सुनीता नेगी, मीना रावत, भावना नेगी, नीता कुमारी, नर्मदा सेमवाल, रणवीर सिंह गुसाईं रणवीर सिंह रावत, दिगंबर सिंह गुसाईं, डा अकबीर पुंडीर , हुकम सिंह गुसाईं, जबर सिंह राजेश वर्मा, मुकेश नौटियाल, नवीन पंवार, शास्त्री जी, शांति गुसाईं व कार्यक्रम के आयोजक
मंडल सूर्य सिंह पंवार प्रदेश प्रवक्ता
संजीव गुसाई अध्यक्ष जौनपुर
खेमचंद मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर
डा सुरेंद्र रागढ़ जू हा रणोगी
खजान तोमर संगठन मंत्री टिहरी गढ़वाल
सुरदेव पंवार उपाध्यक्ष जौनपुर
जयपाल सिंह अध्यापक जौनपुर व नन्हे मुन्ने बच्चे आदि उपस्थित थे।