आज मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा राजधानी देहरादून के समस्त शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थानों में भारी बरसात के चलते छुट्टी घोषित की गई थी परंतु आदेश जारी होने के बाद मौसम में अचानक बदलाव हो गया और धूप निकल आई, शिक्षा अधिकारी का फैसला बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया था। वही मौसम के साफ हो जाने से रोजाना कमा कर खाने वाले मजदूर भी काफी खुश हैं, पिछले 1 सप्ताह से लगातार बरसात के चलते जीवन अस्त व्यस्त हो रहा था।। आज नवरात्रि का प्रथम नवरात्र होने के चलते भी गृहणियों को इस आदेश से काफी राहत मिली, बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी की बजाए नवरात्रि की तैयारी गृहणियों द्वारा की गई। वही कई परिवारों के माता के मंदिरों में पहुंचकर लिया मां का आशीर्वाद।
ये था आदेश 👉समस्त प्रधानाचार्य राoइoकाo राoउoमाoवि0,राo प्राo विo,रा0 जूनियर, अशासकीय शासकीय विदयालय (जूनियर /माध्यमिक )/ निजी विदयालय / आंगनवाडी केंद्र/मदरसे को अवगत कराना है, कि जैसा की आप विज्ञ है कि कल दिनांक 26-09-2022 को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर विदयालय पूर्व से ही बंद हैं .. साथ ही ज़िला अधिकारी देहरादून द्वारा मुझे यह कहने के निर्देश प्राप्त हुए है कि भारी वर्षा एवं छात्र छात्राओ के सुरक्षा के दृष्टिगत भी दिनांक 26-09-2022 को समस्त शिक्षण संस्थान, शासकीय, आशस्कीय निजी विदयालय, पूर्णतः बंद रहेंगे.. अतः उक्त के क्रम में संबंधित संस्थाध्यक्षो को निर्देशित किया जाता है की उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन करना सुनिश्चित करें. डॉ मुकुल कुमार सती मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून